शराब पीने की शर्त में गई जान:10 मिनट में तीन क्वार्टर पीना था

शराब पीने की शर्त में गई जान:10 मिनट में तीन क्वार्टर पीना था

आगरा। आगरा में शराब पीने की शर्त ने एक शख्स की जान ले ली। दोस्तों ने 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगाई थी। शराब पीने के बाद ई-रिक्शा चालक की तबीयत बिगड़ी तो दोस्त छोड़कर भाग गए। आरोप है कि उसकी जेब में रखे 60 हजार रुपए भी निकल लिए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

rajeshswari

10 मिनट में तीन क्वार्टर पीने पर पैसे नहीं देने थे
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि भोला, केशव और जय सिंह शराब पीने के लिए इकट्‌ठा हुए थे। शर्त लगी कि जो 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब पी लेगा उसे शराब के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। इसी शर्त को पूरा करने में जय सिंह की मौत हो गई। मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।

ताजगंज के गांव धांधूपुरा निवासी जय सिंह के भाई सुखवीर सिंह ने पुलिस को बताया, “जय सिंह ई-रिक्शा चलाता था। 8 फरवरी की शाम को जय घर से 60 हजार रुपए लेकर निकला था। मुझसे कहा था कि ई-रिक्शा की किश्त जमा करने जा रहा हूं।

कुछ घंटे बाद एक परिचित ने बताया कि जय सिंह बेहोशी की हालत में शिल्पग्राम में पड़ा है। मैं वहां पर पहुंचा। जय सिंह को नजदीक के अस्पताल में ले गए। मगर, उन्हें भर्ती नहीं किया गया। बाद में एसएन इमरजेंसी लेकर आए,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसे कोई बीमारी नहीं थी।”

30-30 हजार रुपए बांट लिए
भाई सुखवीर सिंह ने आरोप लगाया कि गांव धांधूपुरा निवासी केशव और भोला ही जय सिंह को लेकर गए थे। उसे शराब पिलाई। उसकी जेब में रखे 60 हजार रुपए भी अपने पास रख लिए। दोनों ने 30-30 हजार रुपए आपस में बांट लिए। इसके बाद पुलिस से शिकायत नहीं करने का दबाव भी बना रहे थे। सुखवीर सिंह की तहरीर पर रविवार को ताजगंज पुलिस ने केशव और भोला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़े   काशी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का ऐतिहासिक स्वागत

क्या शराब पीने से जान जा सकती है?
एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि अधिक एल्कोहल के सेवन के चलते मौत हो सकती है। अधिक एल्कोहल लेने से ब्रेन डिप्रेश हो जाता है। रेसप्रेटरी सिस्टम फेल होने की संभावना रहती है। इस केस में भी ऐसा ही होने की संभावना है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *