स्वचालित रेक्सा से गिरकर विकलांग व्यक्ति बुरी तरह घायल

स्वचालित रेक्सा से गिरकर विकलांग व्यक्ति बुरी तरह घायल

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार के दोपहर कुनबियामार जंगल में स्वचालित रेक्सा से गिरकर विकलांग व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देवानंद पुत्र मंगरू उम्र 30 वर्ष कैनाल कोटवां के निवासी हैं। 50% से ज्यादा विकलांग है। योजना से स्वचालित रेक्सा पाया है।स्वचालित रेक्सा पाकर ये रेक्सा को सड़क से उपर थोड़ा हवा में उठाने की कोशिश कर रहा था। उठाने के कोशिश में स्वचालित रेक्सा कुनबियामार जंगल में सड़क पर पलट कर इन्हें भी घसीट दिया। बुरी तरह घायल होकर तड़पने लगा। राहगीरों के मदद 112 नम्बर पुलिस गाड़ी बुलाकर मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य पर भेजवाया गया। इलाज जारी है डाक्टरों ने बताया कि घायल ब्यक्ति नसें में धुत हैं। मरहम पट्टी करके कुछ देर बाद दवा दिया जायेगा।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   उत्तर प्रदेश के 157 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *