‘क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं… हम आपको हर चुनाव में देखते हैं’,खरगे ने PM मोदी पर कसा तंज

‘क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं… हम आपको हर चुनाव में देखते हैं’,खरगे ने PM मोदी पर कसा तंज

नई दिल्ली। गुजरात में सियासी पारा चरम पर है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी खत्म होती नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लगातार पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं। वहीं,बीजेपी भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। खरगे ने एक चुनावी रैली में मोदी की तुलना रावण से कर दी तो बीजेपी ने इसे पार्टी की बौखलाहट बताया।

rajeshswari

अहमदाबाद के बेहरामपुरा में एक जनसभा में खरगे ने हर चुनाव के लिए मोदी पर बहुत अधिक भरोसा करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा “हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव,एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव,हर जगह देखते हैं…क्या आपके पास रावण की तरह 100 सिर हैं? अब उनके इस बयान से बीजेपी का पारा भी चढ़ गया है।

‘पीएम मोदी के नाम पर हर चुनाव में मांगा जा रहा वोट’
खरगे ने आगे कहा,“मैं देख रहा हूं कि पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगा जाता है, चाहे वह नगर पालिका चुनाव हो,निगम चुनाव (या विधानसभा चुनाव)…उम्मीदवार के नाम पर वोट मांगें…क्या मोदी नगर पालिका में आकर काम करेंगे? क्या वह आपकी जरूरत के समय आपकी मदद करने वाले हैं?

चुनावी गर्मी झेल नहीं पाल रही है कांग्रेस
वहीं,बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुजरात चुनाव की गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने शब्दों पर नियंत्रण खो दिया और पीएम मोदी को ‘रावण’ कहा। कांग्रेस लगातार गुजरात और उसके बेटे का अपमान कर रही है।

इसे भी पढ़े   BHU ने बढ़ाई 500% तक फीस:पहले 3500 रुपए सालाना से बढ़ाकर 18,500 रुपए कर दिया गया

‘कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है खरगे का बयान’
संबित पात्रा ने भी इस बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल पीएम के लिए करना उचित नहीं है। ये निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। यह सिर्फ PM का अपमान नहीं है,यह हर गुजराती और गुजरात का अपमान है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *