ED छापेमारी पर गोपाल राय का बयान-‘राजस्थान चुनाव हार तय देख बौखलाई बीजेपी,चुनाव जीतने के लिए…’

ED छापेमारी पर गोपाल राय का बयान-‘राजस्थान चुनाव हार तय देख बौखलाई बीजेपी,चुनाव जीतने के लिए…’

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता गोविंद डोटासरा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद से सियासी भूचाल की स्थिति है। वहीं, ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी से साफ है कि बीजेपी चुनाव हार रही है। इसे देखते हुए बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती है।

rajeshswari

उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपनी हार का तय देख भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है। बीजेपी वहां निश्चित रूप से चुनाव हा रही है। छापेमारी कराने के बावजूद बीजेपी पार्टी की हार को बचा नहीं पाएगी।

ED छापों से घबराने वाले नहीं:अशोक गहलोत
दूसरी तरफ ईडी की छापेमारी के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि देश के हालात चिंताजनक हो गए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ये जो हालात बना रखे हैं, इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। ये इनको गलतफहमी है। अभी हम और गारंटी देने वाले हैं। पांच और गारंटी देने वाले हैं। बीजेपी के ईडी तैयारी कर ले और कांग्रेस के पांच और नेताओं को चुन ले। ताकि शुक्रवार को जब हम ताकि कल हम जब गारंटी दें तो वो पहले से ही तय कर लें की परसों उन पांचों के घर पर छापा मार सकें।’

ईडी की छापेमारी क्यों?
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार सुबह के समय छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक ईडी ने राजस्थान पेपर लीक मामले को लेकर ये कार्रवाई की है। ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। छापेमारी में दिल्ली और जयपुर ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी शामिल है। ईडी की टीम ने डोटासरा के जयपुर आवास समेत सीकर में उनके निजी निवास पर छापेमारी की है।

इसे भी पढ़े   UP में अजब-गजब 'टॉयलेट',1 रूम में 4 सीट;अखिलेश ने ऐसे लिए मजे
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *