कानपुर देहात में पारिवारिक कलह बनी जानलेवा,दंपति को हथौड़े से उतारा मौत के घाट

कानपुर देहात में पारिवारिक कलह बनी जानलेवा,दंपति को हथौड़े से उतारा मौत के घाट

कानपुर। कानपुर देहात में चचेरे भाई ने मौत की ऐसी इबारत लिखी जिससे पूरा इलाका थर्रा गया। पारिवारिक जलन में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चचेरा भाई मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सनी लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मगलपुर थाना क्षेत्र के चिरखिरी गांव में चचेरे भाई ने देर रात हथौड़े से हमला कर दंपति को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे की सरकारी नौकरी से चचेरे भाई को जलन थी। मृतक का बेटा इटावा पीएसी में तैनात है।

rajeshswari

जानलेवा साबित हुआ पारिवारिक जलन
चचेरा भाई मोहन घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सुबह परिजनों की खून से सनी लाशों पर नजर पड़ने के बाद घर में मातम पसर गया। वारदात की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि कल रात मामूली विवाद में चचेरे भाई से कहासुनी हुई थी।

दंपति को हथौड़े से उतारा मौत के घाट
सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस को परिवार वालों ने आए दिन का विवाद बताकर वापस लौटा दिया। देर रात चचेरे भाई मोहन ने भाई और भाभी की हत्या कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी मोहन की तलाश में छापेमारी जारी है। घटना की जानकारी पाकर आईजी रेंज प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोहरे हत्याकांड की तफ्तीश को तेज करने और आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। आईजी प्रशांत कुमार ने घटना का खुलासा करने पर भी अधिकारियों से बात की है।

इसे भी पढ़े   महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिंदे सरकार की मुश्किल,OBC आरक्षण पर लक्ष्मण हाके बढ़ा रहे सिरदर्द

चचेरे भाई की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक बी बीजीटीएस मूर्ति को जल्द से जल्द कातिल की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया वारदात को पारिवारिक जलन में अंजाम दिया गया है। मृतक की उम्र 70 साल के करीब है और आरोपी की उम्र भी लगभग 70 साल ही बताई जा रही है। घटना की बाबत मृतक दंपत्ति के बेटे ने बताया कि मारने वाला शख्स रिश्तेदार है। आए दिन परिवार में क्लेश होता था। कई बार पुलिस को भी जानकारी दी गई। इस बार पारिवारिक जलन की वजह से घटना के बारे में किसी ने सोचा नहीं था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *