धारदार हथियारों से हमला कर देर रात को खेत रखाते किसान की हुई हत्या

धारदार हथियारों से हमला कर देर रात को खेत रखाते किसान की हुई हत्या

देवरिया। देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दनउर निवासी रामाश्रय यादव उर्फ कुकुर यादव उम्र करीब 55 वर्ष की धारदार हथियारों से हमला कर 15/16 मई की रात/भोर को हत्या कर दी गई है।

rajeshswari

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने घर से बाहर रह कर गांव के बाहर स्थित अपने खेत की रखवाली कर रहे थे कि इस दरम्यान ही अज्ञात हमलावरों के द्वारा धार दार हथियार से गले गलफर सहित कनपटी आदि पर गंभीर चोट के निसान पाए गए हैं। यह घटना बीती रात 15/16 मई के रात की बताई गई है। वही स्थानीय ग्रामीण जब भोर में इस जघन्य हत्या की सूचना पाए तो अवाक एवं सन्न रह गए वहीं बहुतों को सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है।बीती रात गला काटकर यह हत्या ,खेत में फसल की सुरक्षा के करने के दौरान अधेड़, के हत्या किए जाने की है जबकि स्थानीय फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस के लोग घटना की सूचना पर मौजूद रहे विधिक कार्यवाही की जा रही।

इसे भी पढ़े   भीषण सड़क हादसा,आधा दर्जन लोग घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *