बहू से अवैध संबंध के चलते पिता ने बेटे की निर्मम हत्या की
बिजनौर । तिसोतरा गांव में बहू से अवैध संबंध के चलते पिता ने अपने 30 वर्षीय पुत्र सौरभ तोमर की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता सुभाष तोमर (आयु करीब 55 वर्ष) ने 12 नवंबर को गन्ने के खेत में बेटे को बुलाकर पहले तमंचे से गोली चलाई, जो मिस हो गई। इसके बाद भागते बेटे का पीछा कर फावड़े से सिर और गले पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव 15 नवंबर को गन्ने के खेत में मिला था। शुरुआत में पुलिस और ग्रामीणों ने गुलदार के हमले की आशंका जताई थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ तौर पर हत्या की पुष्टि हुई। जांच के दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने पिता पर ही शक जताया। सोमवार को पुलिस ने सुभाष तोमर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि उसका अपनी बहू के साथ अवैध संबंध था, जिसका सौरभ ने विरोध किया था। सौरभ ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद घर में रोज झगड़े होते थे। इससे तंग आकर उसने बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या के दो दिन बाद 14 नवंबर को उसने स्वयं थाने में सौरभ की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
नांगल थाना क्षेत्र के सीओ नितेश कुमार ने बताया, “आरोपी पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है। हत्या में प्रयुक्त तमंचा और फावड़ा बरामद कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।”
इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश है।

