पहले प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की फोटो की वायरल तो नए प्रेमी ने लाइटर गन दिखाकर किया अगवा
कानपुर। कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कानपुर में सोशल मीडिया पर एक युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। युवती के नए प्रेमी को आशंका थी कि उसकी फोटो पुराने प्रेमी ने वायरल की है। फिर क्या था नए प्रेमी ने लाइटर गन दिखाकर कार से पुराने प्रेमी का अपहरण किया। इसके बाद बेल्ट,लोहे की रॉड और लात-घूंसों से पीटा। आरोपी छह घंटे तक पीड़ित को हाईवे पर इधर-उधर लेकर घूमते रहे। पुलिस ने आरोपियों के चुंगल से छुड़ा लिया है।

चकेरी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर निवासी कृष्णा वर्मा बीबीए का छात्र है। कृष्णा वर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती एक युवती से थी। लेकिन किन्हीं कारणों से युवती से बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद युवती के कृष्णा मित्तल नाम के युवक से प्रेम संबंध हो गए। इसी बीच युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। नए प्रेमी कृष्णा मित्तल को लगा कि उसकी प्रमिका की तस्वीरें पूर्व प्रेमी कृष्णा वर्मा कर रहा है।
नकली रिवॉल्वर दिखाकर अपहरण
कृष्णा मित्तल ने अपने साथी सत्यम के जरिए पूर्व प्रेमी को मिलने के लिए सोमवार रात को बुलाया था। पूर्व प्रेमी कृष्णा जब मिलने के लिए पहुंचा, तो कृष्णा मित्तल ने अपने साथी सत्यम और एक अन्य साथी के साथ मिलकर लाइटर रिवॉल्वर दिखाकर अगवा कर लिया। पूर्व प्रेमी का आरोप है कि अपहरण कर कानपुर देहात की तरफ ले गए। तीनों ने मिलकर बेल्ट से पीटा,और वीडियो कॉलिंग के जरिए पूर्व प्रेमिका को भी दिखाया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़ित ने बताया कि मैंने अपने परिजनों को अपनी लाइव लोकेशन भेज दी थी। अपहरणकर्ताओं ने जहां से उठाया था, वहीं पर छोड़ने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले मेरे परिजन वहां पर पहुंच गए थे। परिजनों ने कृष्णा मित्तल को दबोच लिया था। एसीपी अमरनाथ ने बताया कि कृष्णा वर्मा ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उन्होने लूट और एक लाख की रंगदारी का आरोप लगाया था। वहीं, जांच में पता चला कि यह प्रेम प्रसंग का मामला था। फिलहाल मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

