पिकअप और बाइक की टक्कर में चार घायल,तीन गंभीर

पिकअप और बाइक की टक्कर में चार घायल,तीन गंभीर

जौनपुर। क्षेत्र के जौनपुर-शाहगंज मार्ग स्थित आयर मानिस ढाबा के समीप टाटा ऐस पिकअप और बाइक की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार दो युवक समेत वाहन चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया, जहां हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

खेतासराय निवासी अल्तमस (22) पुत्र असलम अपने साथी मानीकलां गांव निवासी अबदुल्ला (20) पुत्र शाकिब के साथ गुरुवार की दोपहर शाहगंज की ओर आ रहा था। आयर मानिस ढाबा के समीप पहुंचा कि सामने से आई तेज गति पिकअप वाहन की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें वाहन चालक प्रवीण शुक्ला (35) राम किशोर निवासी सीतापुर व खलासी दीपक पांडे (38) पुत्र विश्वकांत निवासी लखनऊ भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने अल्तमस, अबदुल्ला और प्रवीण शुक्ला को जिला अस्पताल रेफर कर दिय

इसे भी पढ़े   1 करोड़ की रिश्वत के आरोप में अब इस IAS अफसर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *