सोना-चांदी हुआ सस्ता,1600 रुपये की आई गिरावट,क्या दिवाली तक जारी रहेगी गिरावट?

सोना-चांदी हुआ सस्ता,1600 रुपये की आई गिरावट,क्या दिवाली तक जारी रहेगी गिरावट?

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते गोल्ड का भाव 56000 रुपये के करीब पहुंच गया। इसके अलावा चांदी का भाव भी 70,000 रुपये के भी नीचे फिसल गया। इस पूरे कारोबार के दौरान चांदी की कीमतों में करीब 1500 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं,सोना भी करीब 700 रुपये सस्ता हो गया है।

rajeshswari

702 रुपये सस्ता हो गया सोना
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 56898 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं,इससे पिछले हफ्ते गोल्ड 57600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था तो इस हिसाब से हफ्ते भर में गोल्ड की कीमतों में करीब 702 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

1576 रुपये सस्ती हुई चांदी
इसके अलावा अगर चांदी की कीमतों की बात की जाए तो इस हफ्ते चांदी का भाव 68290 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है। वहीं, पिछले हफ्ते चांदी 69857 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 1576 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ गई है।

शुक्रवार को रही थी बढ़त
शुक्रवार को यानी कल दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये की बढ़त के साथ 57400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था। इसके अलावा IBJA की वेबसाइट के मुताबिक,24 कैरेट गोल्ड का भाव 5654 रुपये प्रति ग्राम रहा।

खुदरा रेट्स जानने के लिए यहां दे मिस्ड कॉल
IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। इसके अलावा हर दिन एमसीएक्स और आईबीजेए की तरफ से सोने-चांदी के रेट्स जारी किए जाते हैं। अगर आप भी गोल्ड के रेट्स जानना चाहते हैं तो खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

इसे भी पढ़े   धरती हिली और धंसने लगी जमीन.. कुदरत के कहर से कराह रहा वायनाड,अब तक 84 मौत

वेबसाइट के जरिए देखें रेट्स
इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *