शादी सीजन से पहले चढ़ा सोना-चांदी,ज्वैलरी खरीदना हुआ महंगा

शादी सीजन से पहले चढ़ा सोना-चांदी,ज्वैलरी खरीदना हुआ महंगा

नई दिल्ली। शादी सीजन से पहले आज गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा चांदी का भाव भी बढ़ गया है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 61,000 के पार निकल गया है। वहीं,चांदी भी 73,000 के पार निकल गई है। एक्सपर्ट का मानना है कि शादी सीजन से पहले गोल्ड का भाव बढ़ रहा है ऐसे में लोगों को ज्वैलरी खरीदने के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का भाव क्या है-

ग्लोबल मार्केट में महंगा हो रहा सोना-चांदी
इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों की बात करें तो यहां भी तेजी जारी है। कॉमेक्स पर गोल्ड का भाव 2000 डॉलर प्रति औंस पर है। चांदी भी इंटरनेशनल मार्केट में 1 फीसदी तेज है। कॉमेक्स पर चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं,प्लेटिनम की बात की जाए तो 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 919.40 डॉलर प्रति औंस पर है।

22 कैरेट गोल्ड का भाव
दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा बैंगलोर में 56,500 रुपये और चेन्नई में 57,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इसके अलावा कोलकाता और हैदराबाद में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

चेक करें अपने शहर का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

इसे भी पढ़े   WhatsApp इन 35 स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम! लिस्ट में आपका Phone तो नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *