भदोही : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का भव्य शुभारंभ

भदोही : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का भव्य शुभारंभ

ज्ञानपुर (भदोही) : “हेलमेट सिर पर, जीवन हर बार! सीट बेल्ट बांधो, दुर्घटना टालो!” के नारे के साथ जनपद भदोही में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का भव्य उद्घाटन किया गया। जिला पंचायत सभागार ज्ञानपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  अनिरुद्ध त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर माह का शुभारंभ किया।

rajeshswari

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात  राजीव कुमार सिंह, एआरटीओ भदोही तथा यातायात प्रभारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री त्रिपाठी ने फीता काटकर एवं यातायात वाहन को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया।

रैली में शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुख्य चौराहों एवं बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। बच्चों ने नारे लगाते हुए लोगों को नशे में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग एवं ओवरस्पीडिंग से बचने, मोबाइल का उपयोग न करने, अवयस्कों को वाहन न सौंपने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं परिवारों को छिन्न-भिन्न कर देती हैं। अवयस्क बच्चों द्वारा वाहन चलाना गैरकानूनी है और इससे होने वाली दुर्घटनाएं अत्यंत दुखद होती हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने एवं अपने परिजनों को जागरूक करने की अपील की। साथ ही दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने में आमजन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना, हेलमेट-सीट बेल्ट एवं स्पीड लिमिट का अनुपालन बढ़ाना तथा नशे में वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना है।

इसे भी पढ़े   नदी किनारे बसे इलाकों में खतरा बढ़ा, गंगा फिर हुई भयावह

अंत में श्री त्रिपाठी ने कहा, “सड़क पर सावधानी, घर में खुशहाली! इस माह को केवल अभियान न समझें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।”

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *