यूपी में महिलाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका,आंगनवाड़ी इन तारीखों में करना होगा अप्लाई

यूपी में महिलाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका,आंगनवाड़ी इन तारीखों में करना होगा अप्लाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन अवसर है। यहां आंगनवाड़ी वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुछ जिलों में आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अभी बाकी हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने जिले के लिए निर्धारित तारीखों के अनुसार फॉर्म भर सकती हैं।

rajeshswari

आवेदन की आखिरी तारीख
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट अलग-अलग जिलों के लिए निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवारों को अपने संबंधित जिले की डेट के मुताबिक फॉर्म भरना होगा। इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जिले के आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती हैं।
सहारनपुर, देवरिया जिले के लिए इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 9 नवंबर 2024 है। जबकि, सुल्तानपुर के लिए 11 नवंबर निर्धारित की है। वहीं, आजमगढ़ जिले में आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर है।

जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए केवल महिला उम्मीदवार अप्लाई कर सकती हैं।
आवेदक को उस जिले का मूल निवासी होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रही हैं।
आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी से आने वाली महिलाओं को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti।in पर जाएं
वेबसाइट के होम पेज पर आंगनवाड़ी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें और
जरूरी जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
अब लॉगइन करके आवेदन में सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इसे भी पढ़े   युवती से गैंगरेप:हाईवे पर बेहोश मिली,दोस्त ने तीन साथियों के साथ मिलकर की वारदात; वीडियो भी बनाया
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *