इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में गार्ड ने की कई राउंड फायरिंग,छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में गार्ड ने की कई राउंड फायरिंग,छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

प्रयागराज। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच फिर संघर्ष देखने को मिला है। यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड ने कई राउंड फायरिंग की है। मारपीट में कई छात्रों को चोट आई है। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि हंगामा लगातार जारी है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

rajeshswari

बीते दिन भी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों की फीस बढ़ोतरी को लेकर पुलिस से तीखी झड़प हो गई थी। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा-तफरी मच गई थी। दरअसल,उस समय आंदोलन कर रहे कुछ छात्रों ने भू समाधी लेने का ऐलान किया था। उसके बाद भू समाधि लेने की कोशिश करते छात्रों को पुलिस ने जबरन हटाना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई और धक्का-मुक्की भी की गई थी। छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अनशन स्थल के पास कब्र खोदी और भू समाधि लेने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मी एक-एक छात्र को घसीट कर वहां से हटाने लगे। देखते ही देखते वहां माहौल बिगड़ गया। छात्रों और पुलिस के बीच देर तक झड़प हुई थी। छात्रों और पुलिस के बीच देर तक धक्का-मुक्की भी हुई थी।

इससे पहले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हालैंड हाल हॉस्टल के छात्रों ने जमकर बवाल किया था। यहां मामूली कहासुनी पर छात्रों ने एक कैफे संचालकर से मारपीट की। यूनिवर्सिटी के आनन्द भवन के सामने स्थित सुट्टा बार कैफे के संचालक के साथ दर्जनों छात्रों ने जमकर मारपीट की। इस मारपीट में कैफे संचालक के चचेरे भाई को गंभीर चोटें आई। इस बता दें इस मारपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित के नाक के पास गंभीर चोटें आई है। इस मामले में पीड़ित कैफे संचालक रजत दुबे की शिकायत पर कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

इसे भी पढ़े   सपेरे से संबंध,कोबरा से डसवाकर प्रेमी को दी खौफनाक मौत…'जहरीली गर्लफ्रेंड'

इस मारपीट के आरोपी रूद्र प्रताप सिंह राठौर समेत 28 छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 427, 308, 386 और 392 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। बता दें यह पूरा विवाद सिगरेट पीने को लेकर हुआ। सुट्टा बार कैफे के सामने सिगरेट पीने से मना करने पर मारपीट की गई। पुलिस मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *