प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी,युवती के परिजनों ने प्रेमी पर चलाई गोली

प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी,युवती के परिजनों ने प्रेमी पर चलाई गोली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को गोली मार दी गई। युवक इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। युवक लखीमपुर के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के इटुआ गांव का रहने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम मुदित है। वह शुक्रवार को वह अपने रिश्तेदारी में दियुरिया कोतवाली क्षेत्र के खरगई आया था। जहां उसका पहले से गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए देर रात जब उसके घर में घुस रहा था तह तक उसकी आहट से घर के लोग जग गए। इसके बाद परिजनों ने प्रेमी के साथ मारपीट की। विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की के घर वालों ने मुदित पर गोली चला दी।

गोली लगने से मुदित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां युवक की हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बीसलपुर सीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है। घायल युवक के परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दियोरिया थाना प्रभार ने बताया कि घायल युवक का इलाज चल रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। किसी ने अभी इस मामले की तहरीर नहीं दी है।

इसे भी पढ़े   RBI के फैसले से कितनी बढ़ जाएगी लोन की EMI,कैल्कुलेशन समझें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *