वाराणसी में शादी समारोह में डांस करते हुए आया हार्ट अटैक,गई मौत

वाराणसी में शादी समारोह में डांस करते हुए आया हार्ट अटैक,गई मौत

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से अक्सर अचानक हार्ट अटैक की वजह से मौत की खबरें देखने को मिल रही हैं। कोई जिम करते हुए अचानक हार्ट अटैक से दम तोड़ रहा है तो कोई बैठे-बैठे ही गिर जाता है। ऐसा ही एक मामला वाराणसी में भी देखने को मिला है। जहां शादी समारोह के दौरान अचानक डांस करते-करते एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया और क्षणों में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो वाराणसी के पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया के पास का है। ये घटना 25 नवंबर की बताई जा रही है,जब औघड़नाथ में एक शादी समारोह था। जिसमें मनोज विश्वकर्मा नाम के शख्स भी शामिल हुए थे। महज छह सैकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में शादी का माहौल है,हर कोई बेहद खुश नजर आ रहा है। ढोल बज रहे हैं और घरवाले ढोल की थाप पर नाचते हुए दिखाई देते हैं। मनोज विश्वकर्मा भी नाचते दिखते हैं तभी अचानक उनके पैर लड़खड़ाते हैं और दो-तीन कदम संभलने की कोशिश करते ही वो अचानक नीचे गिर जाते हैं। तभी घरवाले उन्हें संभालने के लिए आगे की ओर बढ़ते हैं।

मनोज विश्वकर्मा की उम्र सिर्फ 40 साल थी। शादी समारोह में डांस करते-करते अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वो अचानक बेसुध हो गए,घरवाले आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम पसर गया है। पिछले कुछ समय में कम उम्र में हार्ट अटैक आने के कई मामले सामने आए हैं। कोरोना के बाद से इस तरह के घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के हस्तक्षेप के बाद पसमांदा मुसलमानों के लिए आउटरीच कार्यक्रम शुरू करेगी बीजेपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *