पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में कराया गया भर्ती

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी तबीयत बिगड़ गई है,जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल है और इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।

rajeshswari

अस्पताल ने जारी किया बुलेटिन
अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अहमदाबाद पहुंच सकते हैं, जहां यूएन मेहता अस्पताल में उनकी मां भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता अस्पताल पहुंचेंगे। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री पहले से अस्पताल में मौजूद हैं।

गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने की थी मुलाकात
बता दें कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी गांधीनगर में रहती हैं और पीएम मोदी जब भी गुजरात जाते हैं अपनी मां से मुलाकात जरूर करते हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने से पहले अपनी मां से मुलाकात की थी और आशीर्वाद लिया था। इससे पहले इसी साल 27 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान भी पीएम मोदी ने अपनी हीराबेन से मुलाकात की थी। पीएम मोदी साबरमती नदी पर अटल पुल के उद्धाटन के बाद अचानक गांधीनगर में अपनी मां मिलने पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़े   खूब भरा खजाना,बीमा कंपनी LIC ने रोज कमाए 116 करोड़ का मुनाफा

PM मोदी के भाई की कार का हुआ एक्सीडेंट
इससे पहले मंगलवार (27 दिसंबर) को कर्नाटक के मैसूर में पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक्सीडेंट हो गया था। प्रह्लाद मोदी कार में अपने बेटे और बहू के साथ थे। बताया जा रहा है कि प्रह्लाद मोदी हादसे के वक्त अपनी मर्सिडीज बेंज कार से बेंगलुरू से बांदीपुर की ओर जा रहे थे और कार में सवार तीनों लोगों को चोट लगी है। तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *