सुप्रीम कोर्ट में टली अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई,कब होगी अगली हियरिंग? जानें

सुप्रीम कोर्ट में टली अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई,कब होगी अगली हियरिंग? जानें

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर 2023 को होगी। सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी की जांच रिपोर्ट को पेश किया जाना था।

rajeshswari

सेबी की दायर रिपोर्ट पर होना था विचार
सुप्रीम कोर्ट को अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई करनी थी। इसमें मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा दायर ताजा स्थिति रिपोर्ट पर विचार की जानी थी। अगस्त में, सेबी ने अदालत को बताया था कि उसने अदानी समूह के खिलाफ दो को छोड़कर सभी आरोपों की जांच पूरी कर ली है। इसके अलावा विदेशी संस्थाओं के पीछे के वास्तविक मालिकों के बारे में पांच टैक्स हेवेन देशों से जानकारी का इंतजार कर रहा है।

आज अडानी शेयरों में दिख रही है गिरावट
सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई होने के असर से आज सुबह से ही अडानी शेयरों में गिरावट हावी दिख रही है। इस के बीच अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज सुबह से ही दबाव में दिख रहा था और इसमें शुरुआती कुछ घंटों में ही 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई। आज शेयर 2422.35 रुपये प्रति शेयर तक नीचे गया था,जबकि इससे पिछले कारोबारी सेशन यानी कल ये शेयर 2,605.30 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ था। इसके अलावा अडानी पावर और अडानी टोटल गैस के स्टॉक्स एक से सवा फीसदी तक टूटे हैं। अडानी समूह के सभी 10 लिस्टेड शेयरों में आज गिरावट का लाल निशान हावी है।

इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत, सीएम ने जताया शोक

क्या है मामला
24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें अडानी समूह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसके बाद अडानी शेयरों में जबरदस्त गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च 2023 को अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट की जांच करने और छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए सेबी के मौजूदा रेग्युलेटरी मैकेनिज्म की समीक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *