कोर्ट के आदेश से विदा होकर ससुराल गई पत्नी से पति ने की हैवानियत,मुकदमा दर्ज

कोर्ट के आदेश से विदा होकर ससुराल गई पत्नी से पति ने की हैवानियत,मुकदमा दर्ज

पुलिस अधीक्षक के आदेश से पति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
जौनपुर। परिवार न्यायालय प्रथम कोर्ट के समक्ष पत्नी शबनम को विदा कराकर पति घर ले गया। घर ले जाकर कमरा बंद कर उसके साथ हैवानियत की।पुलिस अधीक्षक के आदेश से पति फिरोज के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। एफआईआर की कॉपी सीजेएम कोर्ट में भेजी गई।

rajeshswari

शबनम बानो निवासी लाइन बाजार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका निकाह फिरोज अंसारी निवासी चंदवक से हुआ था।उसने पति फिरोज की प्रताड़ना से तंग आकर दहेज उत्पीड़न एवं भरण पोषण का मुकदमा दीवानी न्यायालय में दाखिल किया है। भरण पोषण के मुकदमे में फैमिली कोर्ट प्रथम के आदेश से वादिनी न्यायालय से ही 21 अक्टूबर 2024 को विदा होकर अपने पति के स्वीकार करने और कहने पर उसके साथ गई लेकिन पति कपट पूर्वक धोखा देकर उसे लिवा जाने के लिए राजी हुआ था। ससुराल ले जाकर वादिनी को अंधेरे कमरे में बाहर से बंद करके रखा और रात 9:00 बजे के कमरे में शराब पीकर पहुंचा और उसके साथ हैवानियत की। मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में गम्भीर चोटें पहुंचाया। 24 अक्टूबर को केराकत तहसील ले जाकर जबरन कुछ कागज पर हस्ताक्षर करना चाहा इनकार करने पर वहां भी मारा पीटा और छोड़कर चला आया। पीड़िता द्वारा न्याय की गुहार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश से पति फिरोज के खिलाफ लाइन बाजार पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

इसे भी पढ़े   बदन पर कपड़े नहीं,शिकार के लिए तीर-धनुष; आज भी हजारों साल पीछे जी रहा है ये भारतीय समुदाय
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *