पति ने कर ली किन्नर से शादी,पत्नी को पता चला तो उठाया ऐसा कदम

पति ने कर ली किन्नर से शादी,पत्नी को पता चला तो उठाया ऐसा कदम

बिहार। बिहार के आरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पति के द्वारा किन्नर से शादी रचाने से उसकी नाराज पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। इस दौरान जब विवाहिता की हालत बिगड़ने लगी और इसकी जैसे ही जानकारी पति को मिली तो उसके द्वारा तुरंत पत्नी को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव की है। जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास करने वाली विवाहिता शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव निवासी मधु शाह की 28 वर्षीय पत्नी रानी देवी बताई जा रही है। जिसके गर्भ में चार महीने का बच्चा भी पल रहा है।

rajeshswari

इधर, आत्महत्या के प्रयास में अस्पताल में इलाज करवा रही रानी देवी ने बताया कि मेरा मायका घोपत पुर है। 2020 में मेरी शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव निवासी मधु शाह से हुई थी। मधु शाह पटना में रहकर बस चलाता है। कुछ दिन के बाद मधु शाह ने पटना में ही एक किन्नर से शादी कर लिया। शादी करने के बाद वह घर आना जाना भी कम कर दिया था। साथ ही धीरे-धीरे घर का खर्चा भी देना बंद कर दिया। जब जरूरत पड़ने पर मैं अपने पति मधु शाह को गांव बुलाती भी थी तो कहते थे कि हमारे पास समय नहीं है, जिससे मैं काफी परेशान रहती थी।

शख्स की पत्नी ने आगे कहा कि दो दिन पहले जब पति गांव आएं तो उनसे घर के खर्च के लिए रुपए मांगी तो मेरे साथ मारपीट करने लगे और बोले कि तुमसे हमको कोई मतलब नहीं है। तुम जहर खा लो या कहीं चली जाओ। जिस पर मैं बोली ठीक है आप जहर लाकर दे दीजिए मैं खा लूंगी। जिसके बाद पति के द्वारा जहर लाया गया और हम वहीं जहर खा लिये। मेरे गर्भ में इनका 4 माह का बच्चा भी पल रहा है।

इसे भी पढ़े   मेरठ के लोहिया नगर में मकान में विस्फोट,चार लोगों की मौत,सीएम योगी ने जताया दुख

वहीं पति मधु शाह ने बताया कि मैं पटना में रहकर बस चलाता हूं। बरसों पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। उसी समय एक किन्नर हमको मिला और मुझे इलाज के लिए 90 हजार रुपया हमको दिया था। सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने के बाद बोला कि मेरा कोई नहीं है और मेरे पास सब कुछ है,तुम मुझसे शादी कर लो। जिसके बाद मैंने किन्नर से शादी कर ली।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *