सड़क पर बैठकर दिव्यांग शख्स की फरियाद सुनते नजर आई IAS अधिकारी,तस्वीर वायरल

सड़क पर बैठकर दिव्यांग शख्स की फरियाद सुनते नजर आई IAS अधिकारी,तस्वीर वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर प्रशासनिक अधिकारियों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। जिनमें कई बार अधिकारियों को अपने पद का गलत इस्तेमाल करते देखा जाता है,तो कई बार उनके ऐसे वीडियो सामने आते हैं,जो यूजर्स के दिलों को छू जाते हैं। ऐसे में इन दिनों यूपी के कानपूर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह विशेष रूप से दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करते नजर आ रही है।

rajeshswari

दरअसल सीडीओ कानपुर देहात की ओर से किए गए ट्वीट में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं,जिनमें कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे को सड़क पर एक दिव्यांग बुजुर्ग शख्स की फरियाद सुनते देखा जा रहा है। तस्वीरों में दिव्यांग बुजुर्ग शख्स की बातों को सुन रही सौम्या पांडे ने सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों को जीत लिया है। जानकारी के अनुसार दिव्यांग बुजुर्ग शख्स इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने के लिए मदद की गुहार लेकर उनके पास पहुंचा था।

दिव्यांग शख्स की फरियाद सुन रही अधिकारी
सीडीओ कानपुर देहात के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में जानकारी दी गई की मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पांडे ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौहा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग बुजुर्ग धनीराम का दर्द सुना और हर संभव मदद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए,जिससे की बुजुर्ग शख्स को सरकार की योजना का समस्त लाभ मिल सके। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

यूजर्स कर रहे सराहना
सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इन तस्वीरों को 97 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वहीं यूजर्स लगातार इन तस्वीरों को शेयर कर सौम्या पाण्डेय के प्रति उनकी करुणा और सहानुभूति की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘ऐसे अफसरों की आज देश को बहुत जरूरत है। आपको कोटि-कोटि नमन और आभार करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं।’

इसे भी पढ़े   सरकारी भूमि पर मुख्तार के करीबी पर कब्जा करने का आरोप
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *