गरीबी कम करने में यूपी देश में अवव्ल,नीति आयोग की रिपोर्ट में देखें आपके जिले का हाल

गरीबी कम करने में यूपी देश में अवव्ल,नीति आयोग की रिपोर्ट में देखें आपके जिले का हाल

लखनऊ। नीति आयोग ने सोमवार को गरीबी रेखा पर राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांकः एक प्रगति संबंधी समीक्षा 2023 नाम से रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त वर्ष 2015-16 से लेकर 2019-21 के मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। साथ ही आयोग ने सभी राज्यों की प्रगति की रिपोर्ट भी जारी की है।

नीति आयोग की इस रिपोर्ट के अनुसार,उत्तर प्रदेश में भी पहले के मुकाबले गरीबी में कमी आई है। उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 42 लाख 72484 लोग बहुस्तरीय गरीबी के बाहर आ गए हैं। इसके चलते 2015-16 के मुकाबले 2019- 21 में कुल गरीबों की संख्या 37.66 से घटकर 22.93 हो गई है। यही नहीं गरीबों की संख्या घटने के मामले में यूपी सभी राज्यों में अव्वल रहा है। इसके बाद गरीबी दूर करने के मामले में बिहार,मध्य प्रदेश, उड़िसा और राज्थान हैं।

गरीबी में कमी वाले दस जिले

जिले
महाराजगंज- 29.64
गोंडा- 29.55
बलरामपुर- 27.90
कौशाम्बी- 25.75
खीरी-25.33
श्रावस्ती- 24.42
जौनपुर-26.65बस्ती- 23.36
गाजीपुर- 22.83
कुशीनगर- 22.28
चित्रकूट- 21.40

पूरे देश में घटी गरीबी
बता दें इस रिपोर्ट के अनुसार,पूरे देश में गरीबी 24.85 से घटकर 14.96 फिसदी पर आ गई है। राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक यानी एमपीआई में स्वास्थय,शिक्षा और जीनवस्तर के आयमों को मापा जा सकता है। यही नहीं इस रिपोर्ट में 36 राज्य और संघ शासित प्रदेशों के साथ-साथ 707 जिलों के लिए बहुआयामी गरीबी संबंधी अनुमान प्रदान किए गए हैं। इन्हे 12 सतत विकास लक्ष्यों यानी एसडीजी से जुड़े संकेतकों के माध्यम से दर्शाया गया है।

इसे भी पढ़े   मदरसों की जांच के आदेश पर भड़के व‍िधायक आर‍िफ मसूद,कहा-'सरस्‍वती स्‍कूलों की भी हो जांच'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *