तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार,कुछ को छोड़ सभी सेक्टर्स के शेयरों में रही तेजी

तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार,कुछ को छोड़ सभी सेक्टर्स के शेयरों में रही तेजी

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का ट्रेडिंग सत्र शानदार रहा है। सुबह बाजार मामूली तेजी के साथ बाजार खुला था। लेकिन दिन के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में तेजी लौटी। और आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 274 अंकों के उछाल के साथ 61,418 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 18,244 अंकों पर बंद हुआ है।

rajeshswari

सेक्टर्स का हाल
बाजार में आज बैंकिंग, आईटी, ऑटो, पीएसयू, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। तो रियल एस्टेट, एनर्जी जैसे सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी तेजी रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर तेजी के साथ तो 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर तेजी के साथ तो 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन बढ़कर 281.68 लाख करोड़ रुपये रहा है।

चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में आज इंडसइंड बैंक का शेयर 2.67 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.68 फीसदी, एनटीपीसी 1.61 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.43 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.31 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.28 फीसदी,अडानी पोर्ट्स 1.24 फीसदी, डिविज लैब 1.21 फीसदी, यूपीएल 1.20 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.15 फीसदी, इंफोसिस 1.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

गिरावट वाले शेयर
जिन शेयरों में गिरावट रही उसमें बीपीसीएल 1.11 फीसदी, नेस्ले 0.75 फीसदी, पावर ग्रिड 0.57 फीसदी, भारती एयरटेल 0.42 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.22 फीसदी, ओएनजीसी 0.18 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.15 फीसदी, कोल इंडिया 0.15 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.11 फीसदी, सिप्ला 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इसे भी पढ़े   'आपने पुलवामा देखा था न',ओडिशा रेल एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए बोलीं ममता बनर्जी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *