ईशान–सूर्य की तूफानी पारियों से भारत की बड़ी जीत

ईशान–सूर्य की तूफानी पारियों से भारत की बड़ी जीत

न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त

रायपुर (जनवार्ता) । भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन की संयमित पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रन का उपयोगी योगदान दिया। कीवी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज अपनाया, लेकिन वे पूरी तरह हावी नहीं हो सके।
जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा बेहद आक्रामक अंदाज में करते हुए केवल 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो ईशान किशन रहे, जिन्होंने 76 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में मजबूत पकड़ बना ली है और आगामी मुकाबलों के लिए उसका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   काशी और दक्षिण के सांस्कृतिक प्रस्तुति से गूंज उठा नमो घाट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *