गौसपुर टिकरी और भेलखा में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया

गौसपुर टिकरी और भेलखा में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया

प्रयागराज। सदर तहसील क्षेत्र के भेलखा और गौसपुर टिकरी गांव में जल्द ही इंडस्ट्रियल एरिया बनेगा। इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। सोमवार को उद्योग बंधु की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगे की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश मातहतों को दे दिया है।

rajeshswari

उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग ने डीएम को बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 277 शिकायती पत्र आए हैं। इनमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तीन, कृषि विभाग के सात, पावर कार्पोरेशन के दो, एक्साइज एवं श्रम विभाग के एक-एक प्रकरण लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही समय पर शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। उपायुक्त उद्योग ने यह भी बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत 48 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 12 आवेदन बैंकों से स्वीकृत हो चुके हैं। इसी प्रकार एमवाईएसवाई योजना के तहत 45 लक्ष्य के सापेक्ष तीन आवेदन बैंकों से स्वीकृत हुए हैं। डीएम ने आवश्यक कार्यवाई करने के लिए कहा। नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के संबंध में बताया गया कि तहसील मंझनपुर के ग्राम गौसपुर टिकरी एवं भेलखा में 122.22 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। लेखपाल और कानूनगो आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने आरएमएम व यूपीएसआईडीसी से कहा कि आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराकर प्रस्ताव शासन को तत्काल प्रेषित कर दिया जाए। बैठक में ओडीओपी योजना को लेकर भी चर्चा हुई। इस मौके पर सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   इजरायली एयर स्ट्राइक में तेहरान के एयर डिफेंस और ईरानी मिसाइल ठिकानों पर हमला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *