मिर्जामुराद में कार के चपेट में आने से परिजनों संग सड़क के किनारे खड़े मासूम की मौत,6 घायल

मिर्जामुराद में कार के चपेट में आने से परिजनों संग सड़क के किनारे खड़े मासूम की मौत,6 घायल

मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) । क्षेत्र के कछवांरोड चौराहा स्थित अंडरपास पुल के किनारे साधन के इंतिजार में खड़े परिजनों संग वाराणसी के तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दिया। जिसमें छ: वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई। और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मिर्जामुराद क्षेत्र कछवांरोड निवासी टेंट व्यवसाई अलाउद्दीन के पुत्र अरमान का सोमवार को तिलोकत्सव का कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने मां तरन्नुम बानो के साथ किशोर आया था।मंगलवार को तरन्नुम बानो अपने सास, देवर व बच्चों के साथ प्रयागराज जिले के मांडा जाने के लिए अंडरपास पुल के पास हाइवे पर खड़ी होकर साधन का इंतिजार कर कर रहे थे। कि उसी समय वाराणसी के तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित हो सभी को टक्कर मार दी। जिससे मासूम तानिश (6 वर्ष) पुत्र अतहर की मौके पर ही मौत हो गई। वही मृतक की दादी सबरुनिशा (63 वर्ष ), चाचा इब्राहिम (27 वर्ष ), भाई तैमूर (4 वर्ष ), बहन तूबा (3 वर्ष ) व मौसी नेहा (20 वर्ष ) व मामा अरमान (24 वर्ष ) घायल हो गए।वही मृतक की मां तरन्नुम बाल बाल बच गई।सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कछवांरोड राजकुमार वर्मा ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सभी घायलो को इलाज हेतु समीप के एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर सबरुनिशा व इब्राहिम का हालत गंभीर होने के कारण एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दिया। वही मासूम की मौत देख मां व ननिहाल के लोगो का रो-रोकर बुरा हाल रहा।दुर्घटना के बाद चालक कार समेत हाईवे से प्रयागराज की तरफ भाग निकला।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बाजार हुआ बंद,मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी चमके
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *