दरोगा ने पेट्रोल पंप कर्मी को पीटा,वीडियो वायरल

दरोगा ने पेट्रोल पंप कर्मी को पीटा,वीडियो वायरल

एसपी के आदेश पर सीओ कर रहे हैं मामले की जांच

rajeshswari

जौनपुर। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित यशोबा फ्यूल्स पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं।

मंगलवार की सुबह नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित यशोबा पेट्रोल का कर्मचारी हरिकेश पंम्प के बगल स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। आरोप है कि इसी बीच सादे ड्रेस में स्थानीय कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मंसाराम गुप्ता पहुंचे। जहां एक महिला के जमीन को लेकर बात चल रही थी। पंम्प कर्मी ने दरोगा से सत्यता जानने की बात कही जो दरोगा जी को काफी नागवार गुजरी और पंप कर्मी को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।

पिटाई का वीडियो बगल की एक दुकान पर लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने एसपी को सीसी टीवी फुटेज दिखाते हुए तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच सीओ शाहगंज को सौंपी। जांच के क्रम में
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने घटना के समय मौजूद लोगों व आसपास के दुकानदारों से घटना के संबंध में पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

शाहगंज, जौनपुर। नगर के भादी खास मोहल्ले में अज़ाऐ फातिमी कि अलविदाई मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना वसी हसन ख़ान फैज़ाबादी ने पेश करते हुए कहा कि मुसलमानों के रसूल की इकलौती बेटी हज़रत फातिमा ज़हरा जिसे रसूले अकरम अपनी मां कहते थे। कहा हज़रत फातिमा सारी औरतों के लिए नमूनये अमल हैं।

इसे भी पढ़े   ज्ञानवापी प्रकरण: शिवलिंग जैसी आकृति के दर्शन-पूजन मामले पर आज आ सकता है आदेश

अपनी तकरीर में उन्होंने कहा कि अगर औरत इनके बताए हुए रास्ते पर अमल करें तो उन्हें रुसवाइयों का सामना न करना पड़े। रसूल की शहादत के बाद जालिमों ने आग और लकड़ी ला कर फातिमा ज़हरा के घर में आग लगा। शहज़ादी पर ज़ुल्म की इन्तेहा हो गई। मोहसिन शहीद हो गए। ये सारे मसाएब सुन कर मजलि में मौजूद लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगे। लोग चीख़ें मारकर रोने लगे। पांच दिवसीय मजलिस मकतबे फातिमी भादी खास की तरफ से मस्जिद औलाद हुसैन में की गई। संचालन हुसैन अब्बास खान ने किया।

इस मौके पर डॉ. अबरार हुसैन, हसीन भादवी, सैफ नवाब जौनपुरी, इकबाल भादवी ने कलाम पेश किया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *