जीएसटी के रडार पर आए अवैध सोना खपाने वाले सात सराफा व्यापारी,जांच जारी
गोरखपुर। गोरखपुर शहर के सात सराफा कारोबारी सोने के अवैध कारोबार के करने के चलते वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) के रडार पर हैं। जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआईबी) यूनिट इनकी रेकी भी कर चुकी है। टीम के सदस्य अक्षय तृतीया के समय ग्राहक बन बाजार गए और कच्ची पर्ची पर सोने की खरीदारी भी की। टीम ने रसीद के साथ इसे सुरक्षित कर लिया। चार ऐसे नाम हैं, जो लंबे समय से सोने के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। वहीं, तीन नए नाम विभाग के सामने आए हैं।
सोने पर तीन प्रतिशत जीएसटी लगता है। अवैध सोने का कारोबार करके तस्कर जीएसटी की चोरी तो करते ही हैं, अवैध सोने को भी खपाते हैं। इसकी खरीदारी और बिक्री रिकार्ड में नहीं होती। ऐसे में इसे खपाने में इन्हें खुद तो आर्थिक लाभ ( बिना जीएसटी जमा किए) मिलता है,लेकिन विभागों को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा बिना पंजीकरण के आर्टिफिशियल आभूषणों पर कम मात्रा ( 8 कैरेट) का सोना खपा कर 18 कैरेट के सोने के साथ आभूषण बेच रहे हैं। इससे ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले फर्जी आभूषण बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तो मौके पर करीब 12 किलो सोने-चांदी के अवैध आभूषण मिले थे। जीएसटी को यह भी सूचना मिली थी कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) में दुकान का पंजीकरण आर्टिफिशियल आभूषण बेचने वाले के तौर पर कराया गया है, इसकी आड़ में व्यापारी फर्जी तरीके से सोने का आभूषण बेच रहा है। जीएसटी टीम को यह भी सूचना मिली कि बाजार में रोजाना अवैध सोना खपाया जा रहा।
इसी आधार पर जीएसटी की एसआईबी टीम ग्राहक बनकर बाजार में घूमने लगी। अक्षय तृतीया के बाद अवैध सोने का कारोबार करने वाले तीन तस्करों को डीआरआई की टीम ने पकड़ लिया। इन्हीं से बाजार में सोना खपाए जाने वाले व्यापारियों के नाम की जानकारी हो सकी। एसआईबी की गोपनीय टीम ने मामले में तफ्तीश करते हुए सात व्यापारियों पर अपना शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।
व्यापारियों में फूट से भी टीम को मिली मदद
जीएसटी सूत्रों ने बताया कि सराफा मंडल की कमेटी के दो धड़े में बंटने से जांच टीम को गोपनीय कार्रवाई के दौरान काफी सुराग मिले। गोपनीय सूचनाएं कुछ व्यापारियों के जरिए ही पहुंची हैं। इसी आधार पर अवैध सोने के कारोबारियों की पहचान में टीम को आसानी हुई है।
शहर के सोने की साख हो गई खराब
गोरखपुर के सोने के आभूषणों की साख खराब हो गई है। सराफा व्यापारियों ने बताया कि बाहर से आने वाले व्यापारी अब गोरखपुर सराफा बाजार से सोने की खरीदारी के समय असली-नकली जरूर पूछते हैं। इसके अलावा यहां से बाहर जाकर सोने का व्यापार करने वाले व्यापारियों को काफी प्रयास कर विश्वास दिलाना होता है कि उनका सोना पूरी तरह खरा है। इसमें मिलावट नहीं है।
रेंज प्रथम ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि जीएसटी की सेक्टर टीम और एसआईबी गोपनीय तरीके से अवैध सोने की खरीद बिक्री करने वालों पर नजर बनाए हुए है। कर चोरी करते हुए विभाग को क्षति पहुंचाने वालों की पहचान के साथ उन पर कार्रवाई भी जल्दी होगी।