आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, विभागीय जांच शुरू
रायपुर (जनवार्ता) : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रतनलाल डांगी पर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला ने डांगी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन ने विभागीय जांच शुरू कर दी है।

महिला का आरोप है कि आईजी डांगी ने उनका यौन उत्पीड़न किया। दूसरी ओर, डांगी ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। पत्रकारों से बातचीत में डांगी ने कहा, “मैंने पहले ही इस मामले में ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज की थी। इसके जवाब में महिला ने बचाव के लिए मेरे खिलाफ यह शिकायत की है।”
पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

