प्रभास की आदिपुरुष की वजह से टल गई जवान की रिलीज?कई फिल्मों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म!

प्रभास की आदिपुरुष की वजह से टल गई जवान की रिलीज?कई फिल्मों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म!

नई दिल्ली। श्री राम की गूंज और धमक पूरी दुनिया सुन और देख रही है। लोग टकटकी बांधे एक-एक पल बड़े परदे पर अपने आदिपुरुष को देखने का इंतजार कर रहे हैं। कहने की बात नहीं है कि आदिपुरुष साल 2023 में रिलीज हो रही सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।

rajeshswari

आदिपुरुष का स्केल कितना बड़ा है बताने की जरूरत नहीं। आज दुनिया के 70 देशों में ओम राउत के निर्देशन और प्रभास और कृति सेनन की मुख्य भूमिकाओं से सजी आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है।

आदिपुरुष की ट्रेलर रिलीज तक तमाम बॉलीवुड रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें कयास लगाए जा रहे कि प्रभास की फिल्म की वजह से कुछ निर्माताओं ने अपने-अपने फिल्मों की रिलीज को री शेड्यूल कर दिया है। इसमें एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म को भी एक बताया जा रहा है।

असल में जवान को 2 जून के दिन रिलीज किया जाना था। लेकिन इसे 7 सितंबर की तारीख पर रिलीज के लिए रीशेड्यूल किया गया है। बॉलीवुड हंगामा की मूवी रिलीज कैलेंडर में भी यही तारीख दर्ज है। अब पोस्टफोन होने की वजह आदिपुरुष है या कुछ और रिपब्लिक भारत कोई दावा नहीं करता है। बावजूद कि कुछ रिपोर्ट्स की वजह से लोग आदिपुरुष के साथ जवान को लिंक कर रहे हैं। वैसे जवान के मेकर्स ने रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

जवान के अलावा कुछ और फिल्मों के टलने की चर्चा
शाहरुख खान की जवान के अलावा कुछ और फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टफोन करने के दावे सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीम गर्ल 2 भी 23 जून को रिलीज होनी थी, मगर अब उसे 25 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसी तरह अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स पीरियड ड्रामा मैदान के रिलीज को भी रीशेड्यूल करने की चर्चाएं हैं। मैदान भी पहले 23 जून को रिलीज होनी थी मगर अब इसे भी 7 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में लाने की तैयारी है।

इसे भी पढ़े   नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष,देख लीजिए पूरी लिस्ट

तमाम रिपोर्ट्स में फिल्मों की तरी शेड्यूल को आदिपुरुष इफेक्ट बताया जा रहा है। असल में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कारोबार के लिए और भिड़ंत से बचने के लिए रिलीज पोस्टफोन की जाती है।

आदिपुरुष बड़े स्केल पर बनाई गई है। यह भगवान राम के जीवन की महागाथा पर आधारित है। फिल्म का बजट 450-करोड़ से 700 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। हालांकि बजट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आदिपुरुष को पैन इंडिया कई भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है।

अब तक आदि पुरुष से जुड़े जितने भी विजुअल सामने ये हैं सबके सब वायरल हो रहे हैं। लोग नए जमाने के हिसाब से बनी राम कथा को लेकर व्याकुल नजर आ रहे हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *