एक गाने में 20 भाषाओं का इस्तेमाल कर एशिया बुक में शामिल हुए

एक गाने में 20 भाषाओं का इस्तेमाल कर एशिया बुक में शामिल हुए

गोरखपुर। शहर के पुरानी बस्ती निवासी अर्यांश अरोरा ने अपने नए रैप सांग ‘लाइफ में 20 भाषाओं का प्रयोग किया। अपने इस प्रयोग के चलते अर्यांश ने एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपनी जगह बनाया है। उनकी इस उपलब्धि पर पिता अतुल अरोरा,माता नीतू अरोरा,बहन तितिक्षा,ओम,शिवेन,रूबल चौधरी,हेमंत बंसल आदि ने बधाई दी।

एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल होने पर अर्यांश ने बताया कि अपने इस गाने में उन्होंने हिंदी,इंग्लिश,पंजाबी,उर्दू,मराठी,हरयाणवी,तमिल,गुजराती,नेपाली,बांग्ला, इतालियन,रोमानियन,फ्रेंच,जर्मन,पुर्तगाली,स्पेनिश,लैटिन,डच,स्वीडिश औऱ इन्डोनेशियाई भाषा को शामिल किया है। यह गाना लखनऊ में बना। गाने को लिखने व गाने का काम अर्यांश ने किया। इस गाने को रिकॉर्ड करने से लेकर उसके लॉन्च हो कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल होने में 14 माह लगे।

इसे भी पढ़े   iPhone 12 खरीदें 10 हजार सस्ता,Amazon नहीं इस साइट से करें ऑर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *