भदोही : पुलिस-एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
नाजायज तमंचा, कारतूस, चाकू और बिना नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद
भदोही (जनवार्ता) । औराई थाना क्षेत्र में पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद दो अंतरजनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक नाजायज तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक धारदार चाकू और काले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई है।


पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना औराई में दर्ज मुकदमा संख्या 472/2025 (धारा 109 बीएनएस) के तहत वांछित इन दोनों अभियुक्तों की तलाश चल रही थी। ये दोनों अपराधी चोरी, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त थे और विभिन्न जिलों में सक्रिय थे।
रात्रि में मिली खुफिया सूचना के आधार पर औराई पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। संदिग्ध स्थल पर पहुंचने पर अभियुक्तों ने टीम पर गोलीबारी कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त घायल हुए और बाद में गिरफ्तार कर लिए गए।
एसपी ने इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश बताया और कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

