बजट से शेयर मार्केट में हलचल,जानिए छुआ आसमान या हुआ धड़ाम

बजट से शेयर मार्केट में हलचल,जानिए छुआ आसमान या हुआ धड़ाम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश किया। बजट पेश होते ही सेंसक्स में लगातार उछाल दर्ज किया गया है। यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। बजट पेश होने से पहले ही बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। सेंसेक्‍स और निफ्टी में लगातार तेजी देखी जा रही है। निफ्टी 17800 के लेवल पर खुला है। वहीं सेंसेक्‍स भी तेजी के साथ खुला और तेजी के साथ कारोबार कर रहा।

rajeshswari

बजट भाषण के बीच सेंसेक्‍स 604 अंक बढ़कर 60157 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 135.40 अंक बढ़कर अब 17,795.55 पर कारोबार कर रहा है। (ये आंकड़ें खबर लिखने के समय तक के हैं।

पिछले बजट डे (Budget 2022) पर भी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और बंद भी बढ़त के साथ हुआ था। आइए जानते हैं कि पिछले 12 साल में बजट डे पर कैसी रही सेंसेक्‍स की उड़ान-

सेंसेक्‍स की उड़ान- 2010 से 2012
यूपीए सरकार के कार्यकाल में इन 3 सालों में प्रणब मुखर्जी वित्‍त मंत्री थे और उन्‍होंने ही बजट पेश किया था। 2010 में बजट डे पर सेंसेक्‍स में 1.1 फीसदी की तेजी रही तो 2011 के बजट के दिन सेंसेक्‍स में 0.7 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई, लेकिन 2012 के बजट पेश करने के दिन बाजार 1.02 फीसदी गिर गया।

2013 और 2014 में गिरा बाजार
यूपीए सरकार के आखिरी दो साल का बजट वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम ने पेश किया था, लेकिन दोनों ही साल बजट डे पर शेयर बाजार गिरा था। 2013 में सेंसेक्‍स 1.5% और 2014 में 0.3% की गिरावट आई।

इसे भी पढ़े   मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, जानें इस मुलाकात के मायने

2015 से 2018
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट को स्वर्गीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया था। 2015 में बजट डे पर सेंसेक्‍स 0.5 फीसदी उछला तो 2016 में 0.7 फीसदी की तेजी आई। इसी तरह 2017 में 1.8 फीसदी का उछाल सेंसेक्‍स में आया था। 2018 में बजट के दिन सेंसेक्‍स 0.2 फीसदी गिरा था। 2019 में मामूली तेजी आई थी। साल 2019 के बजट डे पर सेंसेक्‍स 0.6 फीसदी गिरा था।

2020 से 2022
साल 2020 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था। बजट डे पर सेंसेक्‍स में 2.4 फीसदी की तेज गिरावट आई थी, लेकिन अगले साल यानी 2021 में बजट सेंसेक्‍स को खूब भाया और बजट डे पर सेंसेक्‍स ने 4.9 फीसदी की छलांग लगाई, इसी तरह 2022 के बजट पेश होने के दिन भी सेंसेक्‍स में 1.5 फीसदी की तेजी आई थी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *