दुनिया का सबसे महंगा पनीर,कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

दुनिया का सबसे महंगा पनीर,कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

नई दिल्ली। आपने आज तक पनीर तो कई बार खाया होगा। पनीर में जितना स्वाद होता है,उतना ही वो गुणकारी भी होता है। अक्सर किसी खास मौके पर घर में बनने वाले खाने के लिए लोगों की सबसे पहली पसंद पनीर होती है। हालांकि,आमतौर पर घरों में बनने वाले पनीर को छोड़ दें, तो क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा पनीर कौन सा है? अगर नहीं,तो आइये आज हम आपको उस महंगे पनीर के बारे में बताते हैं,जिसे प्यूल चीज़ के नाम से जाना जाता है। प्यूल चीज़ के 1 किलोग्राम की कीमत एक आम आदमी के दो से तीन महीने की सैलरी से भी अधिक है।

rajeshswari

इतना महंगा है प्यूल चीज़
बता दें कि इस लग्ज़री पनीर की कीमत करीब 800 से 1000 यूरो यानि लगभग 80,000 से 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम होती है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे महंगे पनीर में की जाती है। हालांकि,अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस पनीर में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। आपको बता दें कि यह पनीर उस जानवर के दूध से बनाया जाता है,जिसे पूरी दुनिया बेकार और फाल्तु समझती है।

एक किलो पनीर बनाने के लिए 25 लीटर दूध का होता है इस्तेमाल
दरअसल, इस पनीर को गधी के दूध से बनाया जाता है. हालांकि, ये सामान्य गधी नहीं बल्कि सर्बिया में पाई जाने वाली खास प्रजाति की गधी ‘बाल्कन’ के दूध से इस पनीर को बनाया जाता है। इस ख़ास किस्म के पनीर ‘प्यूल चीज़’ का उत्पादन हर देश में नहीं किया जाता है। इसका उत्पादन केवल सर्बिया के ‘जसाविका स्पेशल नेचर रिजर्व’ में किया जाता है।इसे बनाने के लिए करीब 60 फीसदी बाल्कन गधी का दूध और 40 फीसदी बकरी का दूध इस्तेमाल किया जाता है और फिर इसे प्रोसेस करके तैयार किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1 किलोग्राम प्यूल चीज़ बनाने के लिए बाल्कन गधी के करीब 25 लीटर ताजे दूध की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़े   पति ने गला घोटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट,फिर की गुमशुदगी की शिकायत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *