दिन दहाड़े पत्थर रूपी सफेद चांदी की लूट। खनन मानक के विपरित जाकर क ई‌ फिट खोद डाली खाई,खाईं में गिरकर वन्य प्राणी उत्तर रहें मौत के घाट

दिन दहाड़े पत्थर रूपी सफेद चांदी की लूट। खनन मानक के विपरित जाकर क ई‌ फिट खोद डाली खाई,खाईं में गिरकर वन्य प्राणी उत्तर रहें मौत के घाट

मिर्जापुर। मड़िहान तहसील के कुछ दूरी पीछे व कुछ दूरी आगे ग्राम देवरी कलां में दिनदहाड़े सफेद चांदी रूपी पत्थर की लूट हो रही है। वो भी मड़िहान मुख्यालय तहसील से महज़ कुछ दुरी पर। यहां के करीब इस प्रकार की तस्वीरें सामने आ रही है । जहां बोर्ड लगीं हैं। वहां किस तरह से अवैध खनन चल रहा है। लेकिन प्रशासन की तरफ से सिर्फ इतना कहा जा जाता है। कार्रवाई होगी।अबैध खनन को लेकर। जो जिला प्रशासन व सरकार है ।वो तमाम दावे करती है।अबैध पत्थर का जो कारोबार बंद हो जायेगा। सिर्फ दावा होता है। खनन माफिया खुलेआम खनन करते हैं। खनन मानक व खनन निर्देशकों का खुलेआम धज्जियां उड़ा कर पृथ्वी का 30-40 फिट सीना फाड़कर पत्थरों को निकालने का काम करते हैं।इस खाईं में तमाम वन्य प्राणी गिरकर मौत के घाट उतर रहे हैं। वहीं पत्थरों से बनाये गये रा मटेरियल का मानक से ज्यादा डंप करके । सरकारी खजाने को चुना लगाना।आम जनता को लूटना इनका दिनचर्या है । जो करोड़ो रुपए सरकार के खजाने में आने चाहिए वो पैसा माफियाओं के जेब में जा रहा है। सरकार के सामने भ्रष्टाचार के तमाम ट्रेक्टर व ट्रक जनता के हक का पैसा कुचल रहे हैं। और तब हद हो जाती है। पत्थर खनन संचालक रोजगार देने के जगह स्थानीय ग्रामीणों को अवैध खनन के अडृडो पर क्रेप्सन का हिस्सेदार बना लेते हैं। यह कार्य इस समय धड़ल्ले से किया जा रहा है। पत्थर खनन कारोबारियों को समय का भरपूर फायदा उठाने का महारथ हासिल है। चुनाव को लेकर अधिकारियों का समय की व्यस्तता । खनन कारोबारियों का नसीब फरफराने जैसा है। इसका फायदा बाखूबी ले रहे हैं। इसे प्रशासन की लापरवाही मानी की मिली भगत।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   गुजरात में किसके साथ हैं पाटीदार वोटर? मिला ये जवाब
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *