आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम की फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग

आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम की फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के अच्युतापुरम की सहिति फार्मा कंपनी के परिसर में शुक्रवार (30 जून) को एक धमाके के बाद भीषण आग लग गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं। मौजूद भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति घटनास्थल पर न जा सके।

न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। परवड़ा के डीएसपी केवी सत्यनारायण ने बताया कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की मौत हुई है लेकिन चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

घायलों के इलाज की हो रही व्यवस्था
अधिकारी ने कहा कि इस बीच घायलों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है और उनके इलाज की व्यवस्था अनकापल्ली शहर के एनटीआर सरकारी अस्पताल में की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक,इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। हादसे का वीडियो सामने आया है,जिसमें देखा जा रहा है कि आग सहिति फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट 1 में लगी है।

फार्मा कंपनी में लगी आग का वीडियो
न्यूज एजेंसी की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कंपनी का परिसर धूं-धूं कर जल रहा है। आग की भयंकर लपटें उठ रही है जिससे धुएं का गुबार उठ रहा है। मौके पर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं जो पानी से आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े   अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल,बेटे अहजम अहमद ने भी ली पार्टी की सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *