कोलकाता में ED की छापेमारी के दौरान पहुँचीं ममता बनर्जी, अमित शाह पर तीखा हमला

कोलकाता में ED की छापेमारी के दौरान पहुँचीं ममता बनर्जी, अमित शाह पर तीखा हमला

कोलकाता, (जनवार्ता)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को उस समय जबरदस्त राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आईटी सेल प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और उनकी पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म पर छापेमारी की। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं मौके पर पहुँच गईं और केंद्र सरकार तथा गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला।

rajeshswari


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ED की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दलों को डराने के लिए किया जा रहा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
“क्या अब ED और गृह मंत्री का काम राजनीतिक दलों की हार्डडिस्क और उम्मीदवारों की सूची जब्त करना ही रह गया है? यह घटिया राजनीति है। देश की सुरक्षा में नाकाम गृह मंत्री विपक्ष को परेशान करने में लगे हुए हैं।”


मुख्यमंत्री के मौके पर पहुँचने और कथित रूप से जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप को लेकर मामला कानूनी मोड़ ले चुका है। ED ने इस पूरे घटनाक्रम के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। एजेंसी का आरोप है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी से जांच प्रभावित हुई है। इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है।
ED सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी अवैध कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की गई है। एजेंसी को संदेह है कि कोयला तस्करी से अर्जित अवैध धन प्रतीक जैन की पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म में ट्रांसफर किया गया था। फिलहाल ED वित्तीय लेन-देन और डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है।
इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है और आने वाले दिनों में इस मामले पर सियासी तापमान और बढ़ने के आसार हैं।

इसे भी पढ़े   30 हजार फीट के ऊपर उड़ रही थी फ्लाइट.. इतना भयंकर टर्बुलेंस आया,1 की मौत कई घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *