फ्लैट में AC लगाने के दौरान छठी मंजिल से गिरा मैकेनिक,दर्दनाक मौत

फ्लैट में AC लगाने के दौरान छठी मंजिल से गिरा मैकेनिक,दर्दनाक मौत

गुरुग्राम। गुरुग्राम सेक्टर-82 स्थित मैपस्को रोयले विले सोसाइटी में एसी लगाने के दौरान मैकेनिक का संतुलन बिगड़ने से वह छठी मंजिल से नीचे बने पार्क में गिर गया। गंभीर हालत में मैकेनिक को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार शाम को हुआ।

rajeshswari

मृतक मैकेनिक की पहचान 29 वर्षीय अमन निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस गुरुवार देर रात तक जांच में जुटी रही। वहीं हादसे में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली।

फ्लैट में एसी लगाने आए थे दो युवक :फ्लैट मालिक ने पुलिस को बताया कि वह मैपस्को रोयले विले सोसाइटी के रिजेंट टावर के फ्लैट नंबर 604 में रहते हैं। उन्होंने नया ऐसी खरीदा था और कंपनी की तरफ से एसी को लगाने के लिए गुरुवार शाम को दो मैकेनिक फ्लैट पर आए थे। एक मैकेनिक अंदर था और दूसरा मैकेनिक अमर बालकनी के साथ एसी की जगह के नीचे बने छज्जे पर था। करीब साढ़े छह बजे एसी का आउटर (बाहरी हिस्सा) उसके हाथ से फिसल गया और उसका संतुलन बिगड़ा गया। वह छठी मंजिल से सीधा नीचे पार्क में जा गिरा। एसी का आउटर छज्जे पर जाकर गिरा, जिससे छज्जा भी क्षतिग्रस्त होकर लटक गया। मैकेनिक के नीचे गिरते ही जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर गार्ड सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में अमन को अस्पताल जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया शव
खेड़की दौला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमाॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। युवक एसी बनाने वाली कंपनी में काम कर रहा था। कंपनी के कहने पर ही युवक सोसाइटी के फ्लैट में एसी लगाने के लिए साथी के साथ गया था। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, फ्लैट मालिक से भी पूछताछ की गई है।

इसे भी पढ़े   शादी वाला घर और दोनों परिवार के 22 लोग साथ..सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के आशियाने की Inside तस्वीरें

रखरखाव बिल्डर के पास
सोसाइटी बनने के बाद वर्ष 2018 में ओसी मिली थी और उसके बाद बॉयर्स को पजेशन दिया गया। सोसाइटी में 486 फ्लैट बने हुए हैं। जिसमें 350 परिवार रहते हैं। सोसाइटी में आडब्ल्यूए बनने के बाद भी बिल्डर की ओर से रखरखाव की जिम्मेदारी नहीं दी गई।

नहीं थे सुरक्षा उपकरण
मैकेनिक द्वारा सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग नहीं किया गया। वहीं, फ्लैट मालिक और सोसाइटी का रखरखाव करने वाली कंपनी द्वारा बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने की अनुमति क्यों दी गई। अगर मैकेनिक द्वारा सुरक्षा बैल्ट,दस्ताने और हेलमेट पहना होता तो शायद यह हादसा टल सकता था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *