5 लाख स्टूडेंट्स को AI में ट्रेन करेगी माइक्रोसॉफ्ट,सेंटर भी बनेगा,सत्या नडेला ने की घोषणा

5 लाख स्टूडेंट्स को AI में ट्रेन करेगी माइक्रोसॉफ्ट,सेंटर भी बनेगा,सत्या नडेला ने की घोषणा

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने भारत सरकार और भारतीय इकॉनमी की अग्रणी कंपनियों के साथ क्लाउड और AI से जुड़ी साझेदारियों की घोषणा की। यह ऐलान माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से अगले दो साल में भारत में क्लाउड और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर में 3 अरब डॉलर के निवेश की योजना की घोषणा के एक दिन बाद हुआ है। भारत मंडपम में आयोजित की-नोट एड्रेस में नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में 2026 तक 5 लाख स्टूडेंट्स् और टीचर्स को AI स्किल के लिए ट्रेन करेगी। साथ ही, एक AI सेंटर फॉर एक्सलेंस बनाया जाएगा,जो ग्रामीण इलाकों के लिए एआई इनोवेशन को प्रमोट करेगा।

rajeshswari

उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद भारत में सरकार और इंडस्ट्री के बीच AI को बढ़ावा देना और प्रॉडक्टिविटी बढ़ाना है ताकि भारत में एक इसका इकोसिस्टम तैयार हो सके। इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने कहा कि दुनिया भारत के AI नेतृत्व को देख रही है, और हमारे भागीदार जैसे रेलटेल,अपोलो अस्पताल,बजाज फिनसर्व, महिंद्रा समूह और अपग्रेड, AI के साथ देश को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट में, हम इस बात से खुश हैं कि इकॉनमी के विभिन्न क्षेत्रों के हमारे ग्राहक माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट, हमारे क्लाउड और AI समाधानों में विश्वास दिखा रहे हैं।

भारत में AI को बढ़ावा
माइक्रोसॉफ्ट ने इंडिया AI के साथ समझौता किया है। इंडिया AI,डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन का एक हिस्सा है। दोनों मिलकर भारत में AI को आगे बढ़ाएंगे। इससे नए-नए तरीके खोजे जाएंगे, काम करने की गति बढ़ेगी और देश का विकास होगा। समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट और इंडिया AI मिलकर 2026 तक 5 लाख लोगों को AI के बारे में सिखाएंगे, जिनमें छात्र, शिक्षक, डेवलपर, सरकारी कर्मचारी और महिला उद्यमी शामिल होंगी। साथ ही एक AI सेंटर बनाया जाएगा जिसका नाम ‘AI कैटलिस्ट’ होगा। यह सेंटर गांव में AI को बढ़ावा देगा और 1 लाख AI इनोवेटर्स और डेवलपर्स की मदद करेगा।

इसे भी पढ़े   राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम

समझौते के मुताबिक 10 राज्यों में 20 ट्रेनिंग सेंटरों में ‘AI उत्पादकता लैब’ बनाए जाएंगे, जहां 20,000 शिक्षकों को AI का बेसिक कोर्स सिखाया जाएगा। इसके अलावा, दोनों मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पहुंच और कृषि जैसे क्षेत्रों के लिए AI समाधान बनाएंगे। वे ऐसी भाषा मॉडल भी बनाएंगे जो भारत की अलग-अलग भाषाओं को समझ सके। माइक्रोसॉफ्ट का फाउंडर्स हब प्रोग्राम AI स्टार्टअप्स की भी मदद करेगा।

भारत के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में AI का विकास
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत की पांच बड़ी कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है। इससे अलग-अलग क्षेत्रों में AI का इस्तेमाल बढ़ेगा और काम करने में आसानी होगी। इनमें रेलटेल, अपोलो अस्पताल, बजाज फिनसर्व,महिंद्रा ग्रुप और अपग्रेड जैसी कंपनियां शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट इन कंपनियों को क्लाउड,कोपायलट और दूसरे AI समाधानों में मदद करेगी। इन साझेदारियों का मकसद भारत में AI का विकास करना और लोगों तक इसका फायदा पहुंचाना है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *