मंत्री स्वतंत्र देव पर हत्या का आरोप,8 घंटे धरना:देर रात पुलिस ने थाने से जबरन हटाया

मंत्री स्वतंत्र देव पर हत्या का आरोप,8 घंटे धरना:देर रात पुलिस ने थाने से जबरन हटाया

जालौन। जालौन में यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर महेवा विकासखंड के सपा पूर्व ब्लाक प्रमुख ने भतीजे की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया है। सुरक्षा की मांग करते हुए वो परिवार के साथ मंगलवार को कोतवाली के बाहर बैठ गए थे। वो परिवार के साथ करीब 8 घंटे बैठे रहे।

rajeshswari

उनका कहना है मेरे भतीजी की हत्या हुई है लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही है। मंगलवार देर रात पुलिस ने उनके पूरे परिवार को कोतवाली के सामने से हटा दिया है। मामला कालपी कोतवाली का है।

पुलिस के ऊपर बनाया जा रहा है दबाव
मामले में सपा पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह ने कहा, पुलिस ने उन्हें जबरन कोतवाली के सामने से हटा दिया है। अब वो अपने घर पर ही सुरक्षा की मांग करते हुए बैठेगें। जब तक पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे देती। वो मांग करते रहेंगे। उनका कहना है पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की है। बल्कि पुलिस तो बड़े लोगों के दबाव में है।

20 अगस्त को हुई थी भतीजे की मौत
बता दें,सपा पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह(60) के भतीजे शिवकांत(25) की 20 अगस्त को मौत हो गई थी। उनकी लाश बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर मिली थी। समर सिंह का कहना है,जहां मेरे भतीजे की लाश मिली थी वो रास्ता बंद था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब रास्ता बंद था तो वहां पर ट्रक कैसे आया। पुलिस का कहना था, कार और ट्रक की टक्कर होने से हादसा हुआ है।

इसे भी पढ़े   'तालिबानी वीडियो देख की थी गर्दन काटने की प्रैक्टिस',लारेब हाशमी का सबसे बड़ा कबूलनामा

भतीजे की हत्या के सबूत मिटाए गए
उनका कहना है उनके भतीजे की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए उसे हादसा दिखाया गया है। मैं घर में अकेला आदमी बचा हूं। मुझे भी मारा जा सकता है इसलिए घर की महिलाओं के साथ कोतवाली में बैठा हूं। यहां से ज्यादा मैं और कहीं सुरक्षित नहीं रह सकता। इन लोगों की हम लोगों से चुनावी रंजिश है।

समर सिंह ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रसपा महासचिव विष्णु पाल सिंह उर्फ नन्नू राजा और मंगरोल के ठेकेदार वीरपाल सिंह पर अपने भतीजे की हत्या का आरोप लगाया है। वो सभी के खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहते हैं। उनका कहना है,वह इस बात को अपने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बात करेंगे। न्याय के लिए वो आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे। वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *