अर्जुन तेंदुलकर की सगाई — मशहूर कारोबारी परिवार से जुड़ेंगे रिश्ते
सचिन तेंदुलकर के बेटे ने सानिया चंडोक को पहनाई अंगूठी

मशहूर कारोबारी परिवार से जुड़ेंगे रिश्ते
मुंबई (जनवार्ता)। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। सानिया, मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती हैं। घई परिवार मुंबई के प्रतिष्ठित कारोबारी घरानों में शुमार है।
रवि घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं। इस सगाई के साथ क्रिकेट और बिजनेस जगत का यह रिश्ता चर्चा का विषय बन गया है।

