एजीएस ट्रांजैक्ट पर दिवालियापन की कार्यवाही, बैंकों की एटीएम सेवाएं प्रभावित

एजीएस ट्रांजैक्ट पर दिवालियापन की कार्यवाही, बैंकों की एटीएम सेवाएं प्रभावित

मुंबई (जनवार्ता)। देश की प्रमुख एटीएम और पेमेंट सर्विस प्रदाता कंपनी **एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड गंभीर वित्तीय संकट में फंस गई है। कंपनी और उसकी सहायक इकाई सिक्योरवैल्यू इंडिया लि. पर लगभग **₹726 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट** का मामला दर्ज हुआ है। इसी के चलते एटीएम सेफ निर्माता **मैक्सवेल एयरकॉन इंडिया प्रा. लि.** ने कंपनी के खिलाफ **एनसीएलटी मुंबई** में दिवालियापन याचिका दायर की है।

rajeshswari

जानकारी के अनुसार, कंपनी पर कर्ज़, ब्याज और वैधानिक बकाया समय पर न चुकाने के आरोप हैं। फरवरी 2025 में रेटिंग एजेंसियों क्रिसिल और इंडिया रेटिंग्स ने इसकी क्रेडिट रेटिंग घटा दी थी। कंपनी की नकदी तंगी के चलते **एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक** जैसे बैंकों की एटीएम सेवाओं में नकदी संकट देखने को मिला।

इस बीच कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों के साथ-साथ मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और कई शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। इससे प्रबंधन संकट और गहरा गया है। कर्मचारियों की कमी के कारण कंपनी अपनी वित्तीय रिपोर्ट भी समय पर दाखिल नहीं कर पा रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि दिवालियापन प्रक्रिया आगे बढ़ती है तो इसका असर पूरे **फिनटेक और बैंकिंग नेटवर्क** पर पड़ सकता है, जो उपभोक्ताओं के लिए बड़ी चुनौती होगी।

#AGSTransactCrisis

#InsolvencyUpdate

#ATMCashCrunch

#BankingImpact

इसे भी पढ़े   सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए पुरानी पेंशन का ऐलान,महाराष्‍ट्र कैब‍िनेट का बड़ा फैसला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *