मुंबई में भूमिहार जागरण मंच का कजरी महोत्सव संपन्न
मुंबई (जनवार्ता) । भूमिहार जागरण मंच के तत्वावधान में मलाड पूर्व के सरदार ज्ञानपीठ इंटरनेशनल स्कूल में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रमुख मनोज शंभू नाथ सिंह ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अविष्कार समूह के प्रमुख विनीत राय, पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायिका विद्या ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। रंगोली, झूला, हरी चूड़ियों और पारंपरिक परिधानों जैसे साड़ी, धोती और कुर्ते में सजे लोगों ने कजरी के गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस सांस्कृतिक उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पारंपरिक लोक संस्कृति का उत्साहपूर्वक उत्सव मनाया।
यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक विरासत को संजोने का प्रयास रहा, बल्कि सामुदायिक एकता को भी बढ़ावा देने वाला साबित हुआ।