कृतिका कामरा ने किया पब्लिक लव कन्फर्मेशन
गौरव कपूर संग ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें छाईं सोशल मीडिया पर

मुंबई (जनवार्ता)| टीवी और OTT की लोकप्रिय अभिनेत्री कृतिका कामरा ने क्रिकेट होस्ट और कंटेंट क्रिएटर गौरव कपूर के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। सोमवार को कृतिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश और सहज दिखाई दे रहे हैं।
कृतिका ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा— “breakfast with…”। यह कैप्शन गौरव कपूर के मशहूर चैट शो ‘Breakfast with Champions’ पर एक मज़ेदार संकेत माना गया। जैसे ही पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल हो गईं और लंबे समय से चल रही अफवाहों पर भी विराम लग गया।
करीबी सूत्र बताते हैं कि दोनों पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन पहली बार किसी ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि की है। कृतिका की पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री के साथियों ने बधाइयों की बाढ़ लगा दी।

