मास्टर बिट्टू : बचपन का सुपरहिट स्टार बना इंडस्ट्री का सम्मानित डायरेक्टर

मास्टर बिट्टू : बचपन का सुपरहिट स्टार बना इंडस्ट्री का सम्मानित डायरेक्टर

70-80 के दशक में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाकर जीता दर्शकों का दिल

मुंबई (जनवार्ता)। हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर 70 और 80 के दशक में जब अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स का जलवा छाया हुआ था, तब एक मासूम सा चेहरा भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रहा था। यह चेहरा था मास्टर बिट्टू का। फिल्मों में बड़े सितारों के बचपन का किरदार निभाने वाले इस चाइल्ड आर्टिस्ट का असली नाम है विशाल देसाई।

विशाल देसाई ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया। खासकर अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर वे दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए। याराना, चुपके चुपके, अनोखा बंधन, अपनापन जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनकी मासूम अदाकारी आज भी याद की जाती है। उस दौर की लगभग हर दूसरी फिल्म में उनकी मौजूदगी देखने को मिल जाती थी और अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रहीं।

हालांकि, समय के साथ चाइल्ड रोल्स कम होने लगे और विशाल देसाई ने अभिनय की बजाय फिल्म निर्माण की राह चुन ली। उन्होंने फिल्मों में हीरो बनने की बजाय निर्देशन को अपना करियर बनाया। बड़े होने पर वे टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े और कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स का सफल निर्देशन किया।

आज मास्टर बिट्टू यानी विशाल देसाई फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक सम्मानित डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। उनका बचपन का मासूम अंदाज़ और सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर करने की यादें आज भी सिनेमा प्रेमियों के ज़ेहन में ताज़ा हैं।

इसे भी पढ़े   नई अभिनेत्रियों को मात दे सकती हैं संगीता बिजलानी,62 की उम्र में सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *