बकरियों को कुचलने पर ‘मुन्नू’ को आया गुस्सा,गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर किया पथराव

बकरियों को कुचलने पर ‘मुन्नू’ को आया गुस्सा,गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर किया पथराव

गोरखपुर। गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर तीन लोगों ने पथराव किया है। पुलिस ने पथराव करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है,यह घटना सोहावल रेलवे स्टेशन के पास की है। इस मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि आरपीएफ ने हमें जानकारी दी थी कि सोहावल रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर गई और पता चला कि 9 जुलाई को ट्रेन ने मुन्नू पासवान नामक व्यक्ति की छह बकरियों को कुचल दिया था। इसलिए गुस्से में आकर मुन्नू और उसके दो बेटों अजय और विजय ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।

rajeshswari

एसएसपी ने कहा गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले मुन्नू और उसके दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस पथराव में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। इस पथराव की वजह से ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं,वहीं पथराव होने पर यात्री भी डर गए थे। इसके साथ ही ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

इसे भी पढ़े   कचहरी अपडेट : अधिवक्ताओं की पिटाई से घायल दरोगा की पत्नी सदमे में बेहोश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *