म्यूचुअल फंड SIP नवंबर 2024 में भी ₹25000 करोड़ के पार,उद्योग का एसेट कहां तक पहुंचा

म्यूचुअल फंड SIP नवंबर 2024 में भी ₹25000 करोड़ के पार,उद्योग का एसेट कहां तक पहुंचा

मुंबई। बीते महीने यानी इस साल नवंबर में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। इसके बावजूद निवेशकों ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए जमकर निवेश किया। इस महीने SIP के जरिए 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है। यह लगातार दूसरा महीना है,जबकि इतना निवेश हुआ है। इसी के साथ नए SIP खाते और कुल फोलियो भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण AUM में मामूली बढ़ोतरी देखी गई।

rajeshswari

निवेश का उत्साह बरकरार
म्यूचुअल फंड में निवेश का उत्साह नवंबर 2024 में भी बरकरार रहा। निवेशकों ने SIP के जरिए लगातार दूसरे महीने 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। यह आंकड़ा अक्टूबर के 25,323 करोड़ रुपये के मुकाबले नवंबर में 25,320 करोड़ रुपये रहा। नए SIP खातों की संख्या भी बढ़कर 49,46,408 हो गई, हालांकि यह अक्टूबर के 63,69,919 खातों से कम है। कुल SIP खातों की संख्या नवंबर में 10,22,66,590 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। कुल म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या भी बढ़कर 22,08,14,387 के नए शिखर पर पहुंच गई। रिटेल निवेशकों के फोलियो (इक्विटी + हाइब्रिड + सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम्स) भी नवंबर में 17,54,84,468 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में मामूली बढ़ोतरी देखी गई। नवंबर में AUM 67.81 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर के 66.98 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

संपत्ति 68 लाख करोड़ के पार
एम्फी (AMFI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकट चलसानी ने कहा, “शेयर बाजार में उथल-पुथल भरे महीने के बावजूद, म्यूचुअल फंड उद्योग की संपत्ति 68.08 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर पहुंच गई, जो मुख्य रूप से विकास और इक्विटी-उन्मुख योजनाओं में मजबूत अंतर्प्रवाह से प्रेरित है। नवंबर में अटूट मासिक SIP अंतर्प्रवाह 25,000 करोड़ रुपये से ऊपर बना रहा, जो अल्पकालिक बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों के दीर्घकालिक दृष्टिकोण और उनके वित्तीय लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। निरंतर SIP प्रवाह को आकर्षित करने की उद्योग की क्षमता लंबी अवधि में निवेशकों को मूल्य प्रदान करने की उसकी क्षमता में विश्वास का एक वोट है।”

इसे भी पढ़े   कानपुर: चार पिस्टल और सात मैगजीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

छुट्टियों के बावजूद निवेश बरकरार
कोटक महिंद्रा AMC के नेशनल हेड – सेल्स, मार्केटिंग और डिजिटल बिजनेस, मनीष मेहता ने कहा, “त्योहारों की छुट्टियों के बावजूद, उद्योग ने नवंबर में उत्साहजनक शुद्ध प्रवाह दिखाया। कुछ अस्थिर बाजार के दिनों में एकमुश्त खरीद द्वारा सहायता प्राप्त SIP प्रवाह के परिणामस्वरूप कुल शुद्ध प्रवाह 30,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। यह म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों की भावना और दीर्घकालिक धन सृजन के लिए एक कुशल साधन के रूप में उनके लाभों को भी दर्शाता है।”

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *