नमामि गंगे की खुली पोल,सड़के बनी सुरंग,कही फंसी बस तो कही धसी ट्रक

नमामि गंगे की खुली पोल,सड़के बनी सुरंग,कही फंसी बस तो कही धसी ट्रक

जौनपुर। नमामि गंगे परियोजना द्वारा कराए जा रहे सीवर लाइन का कार्य पूरी तरह गुणवत्ता ठेंगा दिखा रहा है नगर में चारों तरफ गली पूछो में सीवर लाइन का कार्य चल यह कार्य लगभग दो वर्षों से हो रहा है लेकिन अभी तक यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई कहीं आधी अधूरी सड़क को दी गई तो कहीं पूरी खोदी गई मिट्टी डालकर ऊपर से तार खोल डाल दिया गया गुरुवारकी पूरी रात हुई बारिश ने मंत्री के दावे की कलई खोलकर रख दिया। डीएम ऑफिस से लेकर नगर के कई मुख्य मार्गों तक सड़क में पोल हो गया,कही स्कूल बस फंस गई तो कही ट्रक,सड़क में सुरंग देखकर जनता भाजपा सरकार को कोसती रही। आनन फानन में सड़क में हुए पोल को गिट्टी डालकर पाटा गया।

rajeshswari

नगर में बिछाई जा रही सीवर पाइप लाइन का कार्य मानक विहीन होने का दंस जनता झेल रही, बारिश के चलते जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सड़क में पोल हो गया जिसमें बच्चों से भरी एक प्राइवेट स्कूल बस धस गई,क्रेन बुलाकर बस को निकाला गया, उधर कटघरा मोहल्ले में चुंगी से लेकर काफी दूर तक की सड़क सुरंग में तब्दील हो गई,इस सुरंग नुमा सड़क में एक ट्रक फंसी नजर आयी। लोग अपनी जान हथेली पर लेकर आते जाते नजर आए।

इसके अलावा कई जगह विकास कार्य के गुणवत्ता की पोल खुल गयी। रास्ते गुजरने वाले बीजेपी सरकार को कोसते नजर आए।

इसे भी पढ़े   कड़ी सुरक्षा के बिच बांदा जेल से मुख़्तार अंसारी को मऊ की एमपी -एमएलए कोर्ट में पेश किया गया
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *