दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में आग, सभी यात्री सुरक्षित
नई दिल्ली (जनवार्ता )। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब हांगकांग से आई एअर इंडिया की फ्लाइट AI-315 में लैंडिंग के तुरंत बाद अचानक आग लग गई। विमान के पिछले हिस्से में स्थित ऑक्जिलरी पावर यूनिट (APU) में आग उस समय लगी, जब विमान गेट पर खड़ा था।
सौभाग्य से उस वक्त अधिकांश यात्री विमान से उतर चुके थे, और बाकी बचे सभी यात्री व क्रू सदस्य भी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, APU विमान का एक छोटा सहायक इंजन होता है, जो टेकऑफ से पहले और लैंडिंग के बाद विमान को बिजली, एयर कंडीशनिंग और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। उड़ान के दौरान यह आमतौर पर सक्रिय नहीं रहता।
एअर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान को फिलहाल ग्राउंड कर निरीक्षण में लगाया गया है, और सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब बीते छह महीनों में एअर इंडिया को सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं। हाल ही में अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान टेकऑफ के बाद क्रैश हो गई थी, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के विमानों की अतिरिक्त जांच के आदेश दिए थे।
सरकार द्वारा राज्यसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन के 33 में से 31 विमानों की तकनीकी जांच की गई, जिनमें से 8 विमानों में मामूली खामियां पाई गईं। सुधार कार्य के बाद इन विमानों को दोबारा सेवा में लगाया गया है।
एयरपोर्ट पर हुई इस ताजा घटना ने एक बार फिर एअर इंडिया की तकनीकी सुरक्षा और विमान रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।