दिल्ली: डीयू छात्रा पर कथित एसिड अटैक निकला फर्जी
पिता ने बेटी के हाथ पर टॉयलेट क्लीनर डाला

नई दिल्ली (जनवार्ता) । दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर कथित रूप से हुआ एसिड अटैक पुलिस जांच में पूरी तरह झूठा साबित हुआ है। पूछताछ में छात्रा के पिता अकील खान ने स्वीकार किया कि तीन युवकों—जितेंद्र, ईशान और अरमान—को फंसाने के लिए उन्होंने स्वयं बेटी के हाथों पर टॉयलेट क्लीनर डाल दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अकील पर जितेंद्र की पत्नी ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले से बचने और बदला लेने के लिए अकील ने यह झूठी कहानी गढ़ी। जांच में सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन डेटा की पड़ताल से तीनों आरोपी युवक पूरी तरह निर्दोष पाए गए।
परिवार के सदस्यों ने खुलासा किया कि अकील का इन युवकों से प्रॉपर्टी विवाद भी चल रहा था। साल 2018 में अकील ने इन पर ही एसिड अटैक करने का आरोप लगाया था, जो अब संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने अकील खान के खिलाफ धारा 182 (झूठी सूचना देना), 211 (झूठा मुकदमा चलाना) और अन्य प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने छात्रा और उसके पिता को हिरासत में लिया है। आगे की जांच जारी है।

